प्रगति नगर स्थित सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘ हिंदी दिवस’ के उपलक्ष में आज विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘ वर्तमान में हिंदी भाषा का घटता /बढ़ता महत्व’ था। प्रतियोगिता में मार्स हाउस से अर्पित, तनीषा शेखावत, नेपच्यून हाउस से निर्मल प्रजापत, अदिति शर्मा, यूरेनस हाउस से सृष्टि कंवर, अमीषा श्यामनानी एवं जुपिटर हाउस से वेदांत शर्मा एवं युवराज प्रतिभागी थे। इस वाद विवाद प्रतियोगिता में जुपिटर हाउस से वेदांत शर्मा प्रथम, नेपच्यून हाउस की अदिति शर्मा द्वितीय एवं जुपिटर हाउस से युवराज तृतीय स्थान पर रहे। शाला के शिक्षक आकाश शर्मा ने हिंदी दिवस की महत्ता बताई एवं हिंदी के इतिहास की रोचक जानकारी विद्यार्थियों को दी। हिंदी व्याख्याता हेमेंद्र सिंह राठौड़, अमित कड़ेला एवं सरिता तिवारी वहां मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंत में शाला अकादमिक प्रमुख मीनू चतुर्वेदी, शाला प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी (इंग्लिश मीडिल) एवं प्रधानाचार्य सुशील यादव (सीनियर सेकेंडरी) ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।